रायपुर: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल में जल्द ही विस्तार होने जा रहा है। राजधानी रायपुर में इसको लेकर सियासी सरगर्मी तेज़ हो गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में आज महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है, जिसमें नए मंत्रियों के नामों पर अंतिम मुहर लगने की उम्मीद है।
भाजपा नेताओं का रायपुर पहुंचना शुरू
भाजपा के संगठन स्तर पर मंथन का दौर जारी है। दिल्ली से पार्टी के कई वरिष्ठ नेता रायपुर पहुंच चुके हैं और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और अन्य शीर्ष नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि दो दिनों से चले आ रहे इस विचार-विमर्श में अब अंतिम दौर की चर्चा हो रही है।
इन नामों पर लग सकती है मुहर
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, नए मंत्रियों की सूची लगभग तैयार हो चुकी है। इसमें क्षेत्रीय संतुलन, जातीय प्रतिनिधित्व और आगामी पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए नामों का चयन किया गया है। हालांकि आधिकारिक सूची अभी जारी नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि 8 से 10 नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल किए जा सकते हैं।
पंचायत चुनावों की रणनीति से जुड़ा विस्तार
यह मंत्रिमंडल विस्तार केवल सत्ता संतुलन का मसला नहीं, बल्कि भाजपा की आगामी चुनावी रणनीति का हिस्सा भी है। पार्टी चाहती है कि पंचायत चुनावों से पहले संगठन और सरकार दोनों स्तरों पर मजबूती दिखाई दे। नए चेहरों के जरिये क्षेत्रीय प्रभाव बढ़ाने की कोशिश की जा रही है।
जल्द हो सकती है शपथग्रहण की तारीख़ तय
बैठक के बाद अंतिम सूची को भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के पास भेजा जाएगा और स्वीकृति मिलने के बाद शपथग्रहण की तारीख़ तय की जाएगी। संभावना है कि अगले कुछ दिनों में नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।