डेस्क: सोमवार(11 नवंबर) को मणिपुर के जिरिबाम में CRPF ने उग्रवादियों पर बड़ी कार्रवाई की. हथियारबंद मुठभेड़ में सीआरपीएफ ने 11 उग्रवादी ढेर किए. हमला कुकी उग्रवादियों की तरफ से जिरिबाम कैंप में हुआ था जिसकी जवाबी कार्रवाई में CRPF ने भी गोलियां चलाई. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक हमले में एक जवान भी घायल हो गया.
मणिपुर में लगातार जारी है हिंसा
मणिपुर में जातीय हिंसा अभी भी रुकी नहीं है. कुकी और मौतेयी समुदाय के लोगों में अभी भी तनाव बना हुआ है और हत्याओं का सिलसिला भी जारी है. 9 नवंबर को ही एक 34 वर्ष की महिला को खेत में गोली मार दी गई थी.