200 रुपये नहीं देने पर बेटे ने हथौड़े से किया हमला, पत्नी भी घायल
रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने जर्मन शेफर्ड कुत्ता खरीदने के लिए अपनी मां से 200 रुपये मांगे, और जब मां ने पैसे देने से इनकार किया तो युवक ने हथौड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी। यही नहीं, जब उसकी पत्नी बीच-बचाव करने आई तो उसने उस पर भी हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
200 रुपये और एक कुत्ता
घटना रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है। आरोपी युवक ने बताया कि वह एक जर्मन शेफर्ड कुत्ता खरीदना चाहता था। इसके लिए उसने अपनी मां से 200 रुपये मांगे थे। मां ने पैसे देने से मना किया तो युवक आगबबूला हो गया और हथौड़ा उठाकर मां पर वार कर दिया।
पत्नी पर भी हमला
हत्याकांड के दौरान युवक की पत्नी ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उस पर भी हमला कर दिया गया। महिला को गंभीर चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत हो रहा है, हालांकि उसकी मानसिक स्थिति की जांच कराई जा रही है।