अटल जयंती समारोह के दौरान पटना के बापू सभागार में हंगामा मच गया. सभागार में पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी मौजूद थे जो खुद हंगामे की भीड़ में शामिल हो गए.
दरअसल, अटल जयंती समारोह के “मैं अटल रहूंगा” में लोक गायिका देवी ने जब महात्मा गांधी के प्रिय भजन “रघुपति राघव राजा-राम” गाना शुरू किया तो “ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम” लाइन आते ही हंगामा बरप गया और मंच पर ही हुड़दंग शुरू गया. और तो और, पूर्व केंद्रीय मंत्री भोजपुरी गायिका देवी को मंच से हटाते दिखे और जय श्री राम के नारे लगाने लगे.
हंगामे को रोकने के लिए जब आयोजकों के हस्तक्षेप से भी बात नहीं बनी तो देवी ने भारतीय संस्कृति के संदर्भ में ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का उल्लेख किया और कहा कि हिंदू ही हैं, जो सभी को अपने भीतर समाहित करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस भजन से आपको ठेस पहुंचने की कोई बात नहीं है. अगर आपके दिल को ठेस लगी है, तो मैं सॉरी कहती हूं.
अंत में देवी ने शारदा सिन्हा को याद करते हुए ‘छठी मैया आई ना दुअरिया’ गाया और कार्यक्रम से चली गयीं