धमतरी जिले के पोटियाडीह गांव में आजकल एक पागल कुत्ते का खौफ बना हुआ है. आस पास के कई गांवों में भी लोग डरे हुए हैं. गुरुवार को इस कुत्ते के काटने से कुछ लोगों को अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ गए.
गुरुवार की सुबह एक पागल कुत्ते ने पोटिया़डीह में मॉर्निंग व़क पर निकले लोगों को काटना शुरू किया और आगे बढ़ते हुए लगभग 20 किलोमीटर बेलोदी तक कई लोगों पर हमला किया, इस बीच कुत्ते ने लगभग 12 लोगों को काट लिया.
कुत्ते के काटने के बाद लोग गांव के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां इंजेक्शन लगाकर उन्हें इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया.