शिकसा सम्मान कार्यक्रम में सम्मानित हुई नवाचारी शिक्षिका परमेश्वरी भारद्वाज

बलौदा:- शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा गत दिनों स्वामी आत्मानंद शासकीय उमावि जांजगीर क्र.1 में शिकसा (शिक्षा) शिक्षक रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली नवाचारी शिक्षिका श्रीमती परमेश्वरी भारद्वाज सहायक शिक्षक शासकीय जनपद प्राथमिक शाला रसौटा, विकासखण्ड बलौदा को शिकसा शिक्षक रत्न से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अश्वनी कुमार भारद्वाज जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कौशलेंद्र पटेल प्रांताध्यक्ष शिकसा ने की।

वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती हेमलता शर्मा सहायक परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा, विजय कुमार लहरे विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नवागढ़, एमडी दीवान विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह, मोहन कौशिक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पामगढ़, डॉ. रमेश कुमार राठौर संचालक डीबीएम जांजगीर, प्रांतीय पदाधिकारी डॉ.प्रमोद कुमार आदित्य प्रदेश सलाहकार, डॉ.बोधीराम साहू प्रदेश महासचिव, चंद्र कुमार चंद्रा प्रदेश प्रचार मंत्री, चमेली साहू प्रदेश मीडिया प्रभारी महिला प्रकोष्ठ, टीकाराम सारथी प्रदेश सलाहकार, राधेश्याम कंवर प्रदेश संगठन मंत्री एवं डॉ. ज्योति सक्सेना प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ उपस्थित रहे। जिनके द्वारा शाल, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर परमेश्वरी भारद्वाज को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान एवं समर्पित सेवा एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान किया गया। शिक्षिका की इस उपलब्धि पर उनके स्नेहीजनों एवं परिजनों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है‌।

PagdandiKhabar

Twitter X

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *